Application for New Passbook in Hindi – आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर एक इंसान के पास चाहे वह बुजुर्ग व्यक्ति हो या कोई स्कूल में पढ़ने वाला बच्चा सभी के पास अपना खुद का saving account होता है।
क्योंकि बुढ़ापा पेंशन से लेकर किसी भी स्कॉलरशिप की राशि आपको आपके बैंक अकाउंट में मिलती है। इसी के साथ आपके अकाउंट से होने वाली ट्रांजैक्शन या लेनदेन की जानकारी आपको आपकी पासबुक में रिकॉर्ड होती है।
बैंक पासबुक में लिमिटेड ही पेज होते हैं। ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर आपकी पासबुक भर जाती है या यदि आपकी पासबुक चोरी हो जाती है या कहीं पर गुम हो जाती है तो आप नई पासबुक बैंक से ले सकते हैं। नई पासबुक जारी करवाने के लिए आपको ब्रांच मैनेजर को एप्लीकेशन लिखनी पड़ती है। चलिए जानते हैं Application for new passbook in Hindi कैसे लिखते हैं।
इस आर्टिकल में आपकी बेहतर सहायता के लिए Application for new passbook in Hindi के साथ साथ कुछ उदाहरण भी दिए गए हैं।
पुरानी पासबुक भर जाने पर नई पासबुक जारी करवाने हेतु पत्र –
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
शाखा नागपुर
नागपुर, महाराष्ट्र
विषय:- नई पासबुक बनवाने हेतु पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि, मैं (आपका नाम) आपके बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में पिछले 6 साल से खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या नंबर ×××××××6546 है। क्योंकि मैं आपके बैंक में पिछले काफी सालों से खाताधारक हूं, इसलिए मेरी पुरानी पासबुक भर गई है। जिसकी वजह से मुझे नई पासबुक की आवश्यकता है। ताकि उसमें मैं अपने खाते की लेनदेन का रिकॉर्ड(हिसाब) देख सकूं। अतः आपसे निवेदन है कि कृपया आप मेरे खाता संख्या नंबर पर नई पासबुक जारी करने की आज्ञा प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
आपका खाता धारक
_______(आपका नाम)
खाता संख्या नंबर __________(×××××××6546)
मोबाइल नंबर ___________(87××××××××)
दिनांक _________(DD/MM/YYYY)
पत्र(application) लिखते समय ध्यान रखने वाली बाते –
- नई पासबुक के लिए पत्र लिखते समय आप अपना नाम, खाता संख्या नंबर, मोबाइल नंबर आदि सही से लिखें।
- Application/पत्र लिखते समय आप अपने बैंक तथा ब्रांच ifsc code सही से लिखे।
- Application/पत्र में आप वही नाम लिखे जो नाम आपका आधार कार्ड या पैन कार्ड और खाता खुलवाते समय अपने बैंक में दिया है।
- पत्र के साथ आप अपनी आधार कार्ड और पैन कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी फोटोकॉपी साथ में जमा करवा सकते हैं।
- पत्र में वही हस्ताक्षर का प्रयोग करें जो आपने खाता खुलवाते समय किया था।
- यदि आपकी पासबुक चोरी हो जाती है तो आप application/ पत्र के साथ FIR कॉपी भी जमा करवा सकते हैं।
- उस दिन की तारीख लिखें जिस दिन आप शाखा प्रबंधक को पत्र जमा कर रहे हैं।
पासबुक के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
यदि आप नई पासबुक के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आप इस तरह ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
- यदि आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तभी आप new application for passbook के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको आपकी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिशल वेबसाइट से आपको नेट बैंकिंग के लिए login करना होगा जिसके लिए आपको नेट बैंकिंग आईडी और पासवर्ड डालकर ओटीपी डालना होगा जिससे आप नेट बैंकिंग को एक्सेस कर पाएंगे।
- नेट बैंकिंग लॉग इन करने के बाद न्यू पासबुक के ऑप्शन पर जाकर नई पासबुक अप्लाई कर सकते हैं।
कुछ नई पासबुक जारी करवाने हेतु पत्र(application) के उदाहरण –
अगर आपकीं पासबुक गुम हो जाती है, पेज भर जाते हैं, चोरी हो जाती है तो आप साधारण एप्लीकेशन लिखकर नयी पासबुक अप्लाई कर सकते हैं। नीचे ऐसे ही कुछ उदाहरण दिए गए हैं।
गुम हो जाने पर नई पासबुक जारी करवाने हेतु पत्र –
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय
_______(बैंक का नाम)
_______(शाखा ब्रांच का नाम)
_______(शाखा ब्रांच का पता)
विषय:- नई पासबुक बनवाने हेतु पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि, मैं _____(खाताधारक का नाम) आपके बैंक में पिछले 4 सालों से खाता धारक हूं।
मेरा खाता संख्या नंबर _______(खाता संख्या) है। पिछले कुछ दिनों से मुझे मेरी बैंक पासबुक मिल नहीं रही है। यह घर की साफ सफाई के दौरान कहीं इधर-उधर गुम हो गई है। जिसकी वजह से मुझे बैंक में लेनदेन करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अतः मै आपसे यह गुजारिश करता हूं कि जल्द से जल्द आप मुझे नई पासबुक जारी करने की आज्ञा दे। ताकि मुझे जो भी बैंक में लेनदेन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उनसे छुटकारा मिले। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
आपका खाता धारक
_______(खाताधारक का नाम)
खाता नंबर _______(×××××××4358)
मोबाइल नंबर _________ (85××××××32)
हस्ताक्षर _______ (DD/MM/YYYY)
यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता धारक है तो आप यहाँ पर क्लिक करके net banking के लिए login or apply कर सकते है।
चोरी होने पर नई पासबुक जारी करवाने हेतु पत्र –
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
शाखा नागपुर
नागपुर, महाराष्ट्र
विषय:- नई पासबुक बनवाने हेतु पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं रमेश पिछले दो साल से आपके बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया नागपुर, महाराष्ट्र में खाताधारक हूं। मेरा खाता नंबर ×××××××4359 है। पिछले सोमवार को मैं अपने शहर से बाहर किसी कार्य के लिए गया था। उसे समय मेरा बैग चोरी हो गया। मेरे बैग में मेरे कीमती दस्तावेज के साथ-साथ बैंक पासबुक भी मौजूद थी। मुझे बैंक में लेनदेन करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अतः आपसे निवेदन यह है कि आप जल्द से जल्द मेरी अकाउंट संख्या नंबर पर एक नया पासबुक जारी करने की आज्ञा प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
आपका खाता धारक
_________ (आपका नाम)
खाता संख्या नंबर ___________(×××××××4359)
मोबाइल नंबर ___________(85××××××32)
दिनांक _______(DD/MM/YYYY)
Application for New Passbook in Hindi PDF –
यदि आपकी पुरानी बैंक पासबुक चोरी हो जाती है तो आप ब्रांच मैनेजर को Application/पत्र लिखकर नई पासबुक के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यदि आप net banking और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपनी Id और Password login करके नई पासबुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
यदि आप पासबुक बनवाना चाहते हैं तो आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी application/पत्र के साथ ब्रांच मैनेजर के पास जमा करवानी पड़ेगी।
यदि आपकी पुरानी पासबुक पूरी तरह से भर चुकी है तो आपको नई पासबुक आसानी से application लिखने पर मिल जाएगी।
यदि आप अपनी नई बैंक पासबुक बनवाना चाहते हैं तो आपको ब्रांच मैनेजर को पत्र लिखना पड़ेगा। इसके लिए आपको आपके बैंक में जाना आवश्यक है। यदि आप net banking का इस्तेमाल करते हैं तो आप वहां से भी नई पासबुक के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप अपने बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
आप उसी ब्रांच से नई पासबुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिस ब्रांच में आपका खाता है। लेकिन यदि आपको आपकी पासबुक अपडेट करवानी है तो आप इसे किसी भी ब्रांच में जाकर अपडेट करवा सकते हैं।