Atal Pension Yojana Scheme Chart

हर इंसान नौकरी खत्म होने के बाद आराम से बैठ कर अपना जीवन जीना चाहता है। सरकारी नौकरी वालों को तो नौकरी समाप्त होने के बाद पेंशन मिलती है। लेकिन जो लोग सरकारी नौकरी नहीं करते उनके लिए यह एक चिंता का विषय है। वे लोग अभी से सेविंग भी शुरू कर देते हैं। पर कभी-कभी ऐसा होता है कि शेविंग्स बचती नहीं है। किसी ना किसी काम में लग जाती हैं।

Contents hide
2 Atal Pension Yojana Scheme Chart

क्या आपको ऐसी योजना के बारे में पता है, जिससे आप भले ही किसी अनऑर्गेनाइज सेक्टर यानि प्राइवेट नौकरी करते हो या बिजनेस आदि करते हो, तो भी आप अपनी मनचाहे पेंशन अपनी रिटायरमेंट के बाद ले सकते हैं। काफी लोग इसके बारे में नहीं जानते। तो चलिए जानते हैं अटल पेंशन योजना क्या होती है, इसकी पात्रता, फ़ायदे, नियम, Atal Pension Yojana Scheme Chart और बहुत जानकारी एक ही आर्टिकल में।

अटल पेंशन योजना क्या है?

अटल पेंशन योजना भारत सरकार ने 2015 में शुरू की थी। यह योजना उन लोगों के लिए शुरू की थी जो किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं या अपना खुद का कोई बिजनेस करते हैं। इस योजना की शुरुआत इसलिए हुई थी ताकि बुढ़ापे में लोग अपना जीवन आसानी से व्यक्त कर सकें। इस योजना में मंथली इन्वेस्ट करके अपनी मनचाही पेंशन बुढ़ापे में ले सकते हैं।

यदि अटल पेंशन योजना के बारे में Wikipedia से पढ़ना चाहते हैं तो यहां पर क्लिक करके Wikipedia की वेबसाइट पर जा सकते हैं click here

Atal Pension Yojana Scheme Chart

अटल पेंशन योजना की एलिजिबिलिटी क्या चाहिए?

  • आपका भारतीय होना अनिवार्य है।
  • आपकी आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 40 साल की होनी चाहिए।
  • आप गवर्नमेंट की किसी भी अन्य पेंशन स्कीम में एप्लीकेबल नहीं होने चाहिए। यदि आपने कोई अन्य पेंशन स्कीम में अप्लाई कर रखा है तो आप इस स्किन के लिए एलिजिबल नहीं है।

अटल पेंशन स्कीम किसके द्वारा चलाई जाती है?

Atal pension scheme PFRDA PENSION FUND REGULATORY AND DEVELOPMENT AUTHORITY के द्वारा चलाई जाती है। इस योजना में कम से कम 20 साल के लिए तो इन्वेस्ट करना ही होगा। जब आपकी आयु 60 साल की हो जाएगी उसके बाद अपनी मनचाही पेंशन ले सकते हैं। क्योंकि इस स्कीम में मनचाही पेंशन ले सकते हैं इसीलिए यह स्कीम इतनी पॉपुलर है।

यह भी पढ़ें Public Provident Fund Meaning in Hindi, Interest Rate and Many More

अटल पेंशन योजना में कैसे अप्लाई करें?

यदि अटल पेंशन योजना में अप्लाई करना चाहते हैं तो आप इसमें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह अप्लाई कर सकते हैं। यदि ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो किसी भी बैंक में जाकर बैंक अकाउंट खुलवा कर आप वहां पर अप्लाई कर सकते हैं और आप पोस्ट ऑफिस में जाकर अटल पेंशन योजना का फॉर्म भरकर भी अप्लाई कर सकते हैं।

यदि अटल पेंशन योजना में ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर जाकर आप आसानी से इसमें अप्लाई कर सकते हैं। यदि ऑफिशल वेबसाइट पर जाना चाहते हैं तो हमने आपके लिए ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया है। आप लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं। official website

अटल पेंशन योजना में अप्लाई करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है?

  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • नॉमिनी

अटल पेंशन योजना में कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है?

अटल पेंशन योजना के तहत जब आयु 60 साल की हो जाती है उसके बाद आप मनचाही पेंशन ले सकते हैं। उसके लिए हर महीने या क्वार्टर ईयर में, 6 महीने या 1 साल में आपको इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है।

यदि आप की आयु अभी 25 साल है और आप इसमें अभी इन्वेस्ट करना शुरू करते हैं तो आपको 35 साल तक इसमें ₹376 हर महीने इन्वेस्ट करने होंगे। उसके बाद जब आपकी आयु 60 साल की हो जाएगी तब आपको हर महीने ₹5000 की पेंशन जब तक आपकी मौत नहीं हो जाती हैं तब तक मिलती रहेगी।

अटल पेंशन योजना पूरी होने से पहले यदि मृत्यु हो जाए तो क्या होगा?

अटल पेंशन योजना में आपको 60 साल की आयु के बाद पेंशन मिलने शुरू होती है। यदि आपकी मृत्यु 60 साल से पहले हो जाती है और आपने अटल पेंशन योजना में इन्वेस्ट किया है तो आपकी पत्नी इसे आगे कंटिन्यू कर सकती है और यदि वह कंटिन्यू नहीं करना चाहती तो आपके नॉमिनी को आपकी सारी इन्वेस्टमेंट अमाउंट मिल जाती है।

यह भी पढ़ें – PM Vaya Vandana Yojana UPSC and Current Interest Rate

यदि पति और पत्नी दोनों की मृत्यु हो जाती है तो आप के नॉमिनी को corpus मिल जाता है। मतलब

  • यदि आपने ₹1000 की पेंशन हर महीने चुनी है तो आपके नॉमिनी को ₹170000 मिल जाएंगे।
  • यदि आपने ₹2000 की पेंशन हर महीने चुनी है तो आपके मोमिन को ₹340000 हर महीने मिल जाएंगे।
  • यदि आपने ₹3000 की पेंशन हर महीने लेने के लिए चुनी है तो आपके नॉमिनी को ₹510000 मिल जाएंगे।
  • यदि आपने ₹4000 की पेंसिल हर महीने लेनी चुना है तो आपके नॉमिनी को ₹680000 मिल जाएंगे।
  • यदि आपने ₹5000 की पेंशन हर महीने लेनी चुनी है तो आपके मोमिन को ₹850000 मिल जाएंगे।

अटल पेंशन योजना में कितना चार्ज लगता हैं?

जब आप अटल पेंशन योजना में अप्लाई करते हैं तो आपको ₹15 अकाउंट ओपन फीस के रूप में देने पढ़ते हैं। उसके बाद आपको हर साल ₹15 से लेकर ₹25 तक देने पड़ते हैं। यह हर बैंक के चार्ज अलग-अलग होते हैं। इसे मेंटेनेंस चार्ज के रूप में काटा जाता है।

यदि आप अपने इन्वेस्टमेंट के बीच में अपग्रेड या डाउनग्रेड मतलब आपकी पेंशन ज्यादा या कम करवाना चाहते हैं तो यह हर साल में अप्रैल के महीने में आप करवा सकते हैं। आप चाहें तो इसे अपग्रेड भी करवा सकते हैं और चाहे तो आप ऐसे डाउनग्रेड भी करवा सकते हैं। अपग्रेड और डाउनग्रेड करवाने के लिए आपको ₹1 से लेकर ₹5 तक का चार्ज देना पड़ सकता है।

यदि अटल पेंशन योजना को 60 साल की आयु से पहले बंद करना हो तो क्या करें?

आप इसे 60 साल की आयु से पहले बंद करना चाहते हैं तो आप इस सिचुएशन में इसे बंद कर सकते हैं।

  • यदि आपको कोई life-threatening disease हो जाए तो आप इसे पहले बंद कर सकते हैं।
  • यदि आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपके नॉमिनी को यह सारी इन्वेस्टमेंट दे दी जाती है।
  • यदि आप किसी कर्जे में डूबे हुए हैं तो आप इसे बंद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Saubhagya Yojana, इसके फायदे, उद्देश्य और संपूर्ण जानकारी पढ़े एक क्लिक पर।

अटल पेंशन योजना का क्या नियम है?

अटल पेंशन योजना में आपको हर महीने इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है। आप इस योजना में अपनी मनचाही पेंशन पा सकते हैं। अपनी मनचाही पेंशन पाने के लिए आपको हर महीने उसी के हिसाब से इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है। आप 60 साल की उम्र के बाद महीने में ₹1000, ₹2000, ₹3000, ₹4000, ₹5000 तक की पेंशन अपने हिसाब से ले सकते हैं।

अटल पेंशन योजना में कितने वर्षों तक पैसा जमा करना पड़ता है?

जब तक आपकी आयु 60 साल की नहीं हो जाती तब तक आपको इस योजना में इन्वेस्ट करना पड़ता है। इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल की होनी चाहिए। यदि आप 20 साल के हैं और आप तब इन्वेस्ट करना शुरू करते हैं तो आपको 40 साल तक इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी। उसके बाद आप अपनी मनचाही पेंशन अपनी मृत्यु तक ले सकते हैं।

अटल पेंशन योजना से क्या लाभ होता है?

यदि आप अटल पेंशन योजना में अप्लाई करते हैं तो आपको 60 साल की उम्र के बाद से हर महीने आपकी मृत्यु तक पेंशन मिलती है। जिससे आप अपना बचा हुआ जीवन आसानी से व्यक्त कर सकते हैं।

अटल पेंशन में कितना पैसा कटता है?

जब आप अटल पेंशन योजना अकाउंट शुरू करवाते हैं तब आपके ₹15 अकाउंट ओपनिंग चार्ज के रूप में आना पड़ता हैं और उसके बाद ₹10 से लेकर ₹25 तक आपके हर साल मेंटेनेंस चार्ज कटता है। यह अलग-अलग बैंक में अलग-अलग होता है।

अटल पेंशन के लिए कौन पात्र नहीं है?

वह इंसान जिसने पहले किसी पेंशन स्कीम में अप्लाई कर रखा है वह अटल पेंशन स्कीम में अप्लाई नहीं कर सकता। यह योजना सिर्फ उन लोगों के लिए है जो अनऑर्गेनाइज सेक्टर में काम करते हैं।

पेंशन कितने साल में मिलती है?

जब आपकी आयु 60 साल की हो जाएगी उसके बाद आपको आपकी मृत्यु तक पेंशन मिलती रहेगी।

एक विनती?

मैंने इस पोस्ट को लिखने के लिए कड़ी मेहनत की है, आपकी मदद करने के लिए। अगर आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर(share) करें और नीचे कमेंट(comment) करें, तो मुझे बहुत मदद मिलेगी। ये है रास्ता.. ♥️

इस तरह आप मदद कर सकते हैं...

Leave a Comment