UPI ID से आपको हो सकते हैं यह फायदे। जाने विस्तार में।

UPI ID से आपको हो सकते हैं यह फायदे। जाने विस्तार में।

UPI – ID क्या आपने कभी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की है। जी हां कभी ना कभी तो आपने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की ही होगी। आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आया होगा कि इतनी जल्दी एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे कैसे जाते हैं। चलिए आप सभी को इसके बारे में बताते है। ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपको UPI -ID की जरूरत पड़ती है। आइए जानते हैं UPI -ID क्या होती है।

UPI – ID क्या होती है?

UPI -ID का प्रयोग भारत देश में दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। UPI – ID Unified Payment Interface होता है। जो कि National Payment Corporation of India ने बनाया है। इसकी मदद से आप Instant पेमेंट कर सकते हैं। आपकी पेमेंट एक बैंक से दूसरे बैंक में कुछ ही seconds में ट्रांसफर हो जाती है। यह virtual payment address की मदद से साकार हो पाया है।

Virtual Payment Address या VPA क्या है?

जिस प्रकार आधार कार्ड में 16 अंको का नंबर होता है, आपके घर का address है, आपका मोबाइल नंबर है, वह और किसी का नहीं हो सकता। उसी प्रकार virtual payment address एक ऐसा एड्रेस है जो सिर्फ आपका है।

आप उसे जब तक खुद छोड़ नहीं देते या delete नहीं करते, तब तक वह आपका ही रहेगा। उस virtual address की वजह से आपके अकाउंट में पैसे आते हैं या आप पैसे किसी दूसरे अकाउंट मैं भेज सकते है।

UPI – ID के फायदे क्या है?

  • आप बिना net banking का इस्तेमाल किए पैसे एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में भेज सकते हैं।
  • विषय UPI ID याद करना आसान है।
  • अगर आपके पास किसी का अकाउंट नंबर नहीं है तो भी आप मोबाइल नंबर की मदद से उसके खाते में पैसे भेज सकते हैं।
  • यदि आपके पास किसी का आधार नंबर है तो आप उसकी मदद से भी उसके खाते में पैसे भेज सकते हैं।
  • आप अकाउंट नंबर और IFSC code की मदद से भी एक खाते से दूसरे खाते में पैसे भेज सकते हैं।
  • आप QR-code की मदद से भी पैसे भेज सकते हैं।

UPI – ID किस तरह की होती है?

UPI ID बनाने के लिए अलग-अलग Apps है। जैसे Amazon, Google pay, Paytm, Phonepe  इत्यादि। इन सभी की UPI ID अलग-अलग होती है। उदाहरण के लिए अगर आप Paytm से अपने UPI ID बनाते हैं तो आपका मोबाइल नंबर @paytm  होगा।यह आपकी UPI ID होगी।

  • Paytm          XXXXXXXXXX@pytm
  • Phonepe      XXXXXXXXXX@ybl
  • Amazon pay   XXXXXXXXXX@apl

इस तरह की UPI ID आपको देखने को मिलेंगे।

क्या UPI ID से पेमेंट करना safe है ?

UPI ID, UPI PIN की मदद से सुरक्षित है। जब तक आपके UPI PIN आपके पास है उसके बिना कोई भी transaction संभव नहीं है। यदि आपका UPI PIN किसी को पता भी चल जाता है तो आप उसे बदल भी सकते हैं।

क्या Google Pay UPI ID है?

Google pay पैसे एक खाते से दूसरे खाते मैं भेजने का माध्यम है यह UPI ID से एकदम अलग है

UPI – ID का Owner कौन है?

UPI -ID National Payment Corporation of India के द्वारा develop की गई है। यह एक instant payment method है। इसकी मदद से सेकंडो में पैसे एक खाते से दूसरे खाते में भेजे जा सकते हैं।


एक विनती?

मैंने इस पोस्ट को लिखने के लिए कड़ी मेहनत की है, आपकी मदद करने के लिए। अगर आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर(share) करें और नीचे कमेंट(comment) करें, तो मुझे बहुत मदद मिलेगी। ये है रास्ता.. ♥️

इस तरह आप मदद कर सकते हैं...

Leave a Comment