ई श्रमिक कार्ड क्या है? इससे आप बेहतरीन फायदे उठा सकते हैं। जाने पूरी जानकारी!

श्रमिक कार्ड

[श्रमिक कार्ड] आप या आपके परिवार में कोई भी काम तो करता ही होगा। क्या आपके पास अपने काम की पहचान है? क्या आपके पास कोई ऐसी चीज है, जिससे आप prove कर सकते हैं कि आप यह काम करते हैं। हां कुछ लोगों के पास ऐसा होता है, लेकिन भारत देश में लगभग परिवार गरीब वर्ग से है, जिनमें लोग अपना घर चलाने के लिए मजदूरी करते हैं।

भारत सरकार ने 26 अगस्त 2021 को एक योजना के तहत श्रमिक कार्ड लांच किया है। इसे लेबर कार्ड के नाम से भी जाना जाता है। इस कार्ड की मदद से आप अनेक फायदे उठा सकते हैं। और आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को थोड़ा आसान बना सकते हैं।

श्रमिक कार्ड क्या है?

आप सभी को याद ही होगा की भारत सरकार ने कोविड-19 महामारी के समय जनधन योजना के तहत हर एक गरीब परिवार के खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर की help से हर एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट में ₹500 डाले थे। जिससे उनकी कठिनाइयों मैं थोड़ी राहत मिल सके। इसी को मध्यनजर रखते हुए भारत सरकार ने 26 अगस्त 2021 को ई श्रम कार्ड launch किया है। जिसकी मदद से भारत सरकार के पास सभी लोगों का डाटा हो, जिसकी मदद से जिन योजनाओं का हमें पता नहीं चलता उनका भी आप फायदा उठा सकेंगे।

यह भी पढ़ें – ABHA CARD क्या है, क्या Details होती हैं इसमें, फायदे, कहाँ है ईलाज संभव? जाने पूरी जानकारी।

श्रमिक कार्ड के यह हैं फायदे –

  1. इस कार्ड की मदद से यह साबित होगा कि आप एक लेबर है।
  2. यह कार्ड पूरे भारतवर्ष में identity की तरह इस्तेमाल होगा।
  3. अगर आपके क्षेत्र में job vacancy निकलती है, तो आपको उनमें भी नौकरी मिलने के chances बढ़ जाएंगे।
  4. इस कार्ड के तहत भारत सरकार ₹200000 तक का Accidental बीमा भी देती है।

क्या आप है श्रमिक कार्ड के लिए Eligible –

इस कार्ड का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए भारत सरकार ने कुछ शर्तें रखी है, यदि आप उनके अंदर आते हैं, तो आप इस कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  1. यदि आप किसी unorganised क्षेत्र में काम करते हैं तो ही आपका श्रमिक कार्ड बनेगा।
  2. यदि आपकी आयु 16 से 60 वर्ष तक है तो ही आप इसके लिए एलिजिबल है।
  3. यदि आप EPFO या ESIC के मेंबर नहीं है तो आप इस कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते।

श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए चाहिए होंगे यह Documents –

  1. सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  2. आधार कार्ड जिस नंबर से registered है वह नंबर आपके पास होना अनिवार्य है।
  3. आपके पास आपकी बैंक details होनी अनिवार्य है।

श्रमिक कार्ड से आप क्या-क्या लाभ प्राप्त कर सकते हैं?

  1. भारत सरकार फ्री साइकिल योजना के तहत हर eligible कैंडिडेट को मुफ्त में साइकिल देती है।
  2. भारत सरकार आपके घर की मरम्मत करने के लिए भी पैसे देती है।
  3. नया घर बनाने के लिए भी सरकार आपकी मदद करती है।
  4. अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए भी सरकार आपकी मदद करती है।
  5. सरकार आपकी बेटी की शादी का खर्च उठाने के लिए भी पैसे देती है।

यदि आप ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करेंगे तो आपको हो सकते हैं यह नुकसान –

जब भी भारत सरकार किसी योजना के तहत लोगों को मुआवजे के तौर पर उनके खाते में पैसे ट्रांसफर करेगी तो आप उसका फायदा नहीं उठा पाएंगे, क्योंकि अगर आप इसके लिए रजिस्टर नहीं करेंगे तो भारत सरकार के पास आपका डाटा नहीं होगा। जिस वजह से आपको उन सुविधाओं का फायदा नहीं होगा। कोई भी नौकरी पाने के लिए भी यह कार्ड आवश्यक है क्योंकि इसकी मदद से आपको नौकरी जल्द मिल सकती है।

अधिक जानकारी के लिए आप helpline नंबर पर भी call कर सकते हैं। और अगर आप अपना ई श्रम कार्ड के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं, तो आप इस गवर्नमेंट वेबसाइट की मदद से रजिस्टर कर पाएंगे – (https://eshram.gov.in/)

Helpline no. 14434


एक विनती?

मैंने इस पोस्ट को लिखने के लिए कड़ी मेहनत की है, आपकी मदद करने के लिए। अगर आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर(share) करें और नीचे कमेंट(comment) करें, तो मुझे बहुत मदद मिलेगी। ये है रास्ता.. ♥️

इस तरह आप मदद कर सकते हैं...

Leave a Comment