Janani Shishu Suraksha Yojana in Hindi

जो महिलायें गर्भवती होती है और अपना ध्यान नहीं रख सकती या उनके पास हॉस्पिटल जाने के लिए पैसे नहीं होते उनके लिए 12 अप्रैल 2005 को Janani Shishu Suraksha Yojana की सुरुआत की गई। आर्थिक रूप से सहायता करने का निर्णय लिया गया। इस आर्टिकल में बताया गया है कि Janani Shishu Suraksha Yojana in Hindi क्या होती है और कौन कौन और कैसे इस में अप्लाई कर सकते है।

भारत देश में बहुत सारी योजनाएं शुरू की जाती है। यह योजनाएं जनहित कल्याण के लिए शुरू की जाती है। एक रिसर्च (research) के अनुसार यह पाया गया कि लाखों की संख्या में एक उम्र से कम आयु वाले बच्चों की मृत्यु हो जाती है और हजारों की संख्या में प्रेग्नेंट महिलाएं अपनी जान गवा देती है।

यह अच्छे से ख्याल ना रखने पर होता है क्योंकि उन महिलाओं के पास अपने ध्यान रखने के लिए उपयुक्त सुविधा उपलब्ध नहीं होती है। या पैसों की कमी होने के कारण भी यह होता है। इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए Janani Shishu Suraksha Yojana का शुभारंभ हुआ।

Janani Shishu Suraksha Yojana in Hindi क्या है?

जो महिलाएं अपना या अपने बच्चे का ध्यान रखने में असमर्थ हैं, उन महिलाओं के लिए यह योजना चलाई गई। यह योजना राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आती है। Janani Shishu Suraksha Yojana का शुभारंभ 12 अप्रैल 2005 को हुआ था। जो महिला गर्भवती है या गर्भवती होने वाली है, वह इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र से हो या शहर से हो, दोनों ही इसका फायदा उठा सकती है।

यह भी पढ़ें – ई श्रमिक कार्ड क्या है? इससे आप बेहतरीन फायदे उठा सकते हैं। जाने पूरी जानकारी!

जननी सुरक्षा योजना का उद्देश्य क्या है?

जननी सुरक्षा योजना भारत सरकार के द्वारा इसलिए शुरू की गई है ताकि किसी भी महिला के पेट में बच्चे की मृत्यु ध्यान ना रखने की वजह से नहीं होनी चाहिए और delivery के बाद अच्छे से ध्यान रखने की वजह से भी किसी बच्चे की मृत्यु नहीं हो।

Eligibility for Janani Shishu Suraksha Yojana in Hindi?

  • यदि आप गर्भवती महिला है तो इसका फायदा उठा सकती है
  • इसके लिए आपके पास BPL राशन कार्ड होना चाहिए।
  • आपकी उम्र कम से कम 19 साल की होनी चाहिए।

जननी सुरक्षा योजना में कौन-कौन से Document की आवश्यकता होती है?

जननी सुरक्षा योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, BPL राशन कार्ड, residence, दो पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक, आयु प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज होने चाहिए। यदि आपके पास यह सभी दस्तावेज (Document) है तो आप इसका लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें – अग्निपथ योजना क्या है इन हिंदी | Agnipath Yojana Kya Hai in Hindi

जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत कितने पैसों तक का लाभ मिलता है?

  • यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो और गर्भवती है तो आपको 1400 रुपए का लाभ होगा।
  • यदि आप शहर से हैं और गर्भवती है तो आपको 1000 रुपए अपने देखभाल के लिए दिए जाएंगे।
  • यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं और अपनी देखभाल के लिए आया रखती हैं तो आपकी आया को ₹300 दिए जाएंगे और यदि आप शहर से हैं तो आया को ₹400 देखभाल के लिए दिए जाएंगे।
  • यदि आप की delivery होने के बाद अस्पताल में इलाज के लिए जाती हैं तो 6000 रुपए तक का इलाज मुफ्त में मिलेगा।

जननी सुरक्षा योजना के लिए फॉर्म कहां से भरे?

जननी सुरक्षा योजना का फॉर्म किसी भी गवर्नमेंट हस्पताल में जाकर भर सकती हैं। और अपनी आया के पास जाकर यह फॉर्म भरवा सकती है।

इस योजना में पैसों के साथ-साथ आपकी और आपके बच्चे के लिए राशन भी मिलेगा जो आया के द्वार आपको मिलेगा।

क्या आयुष्मान कार्ड के द्वारा गर्भवती महिला को कुछ लाभ होगा?

यदि आपके पास आयुष्मान कार्ड है और गर्भवती है तो अपना इलाज ₹500000 तक का मुफ्त में करवा सकती है। इसमें आप की delivery, दवाइयों और अस्पताल आने जाने का खर्चा भी शामिल हो जाता है।

यदि आयुष्मान कार्ड के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आयुष्मान कार्ड के बारे में पढ़ सकते हैं।

Ayushman Card – आयुष्मान कार्ड क्या है, फायदे, शर्तें, कौन कोन से ईलाज हैं संभव?


एक विनती?

मैंने इस पोस्ट को लिखने के लिए कड़ी मेहनत की है, आपकी मदद करने के लिए। अगर आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर(share) करें और नीचे कमेंट(comment) करें, तो मुझे बहुत मदद मिलेगी। ये है रास्ता.. ♥️

इस तरह आप मदद कर सकते हैं...

Leave a Comment