Family ID Kya Hoti Hai | फ़ैमिली आईडी क्या होती है।

पिछले कुछ सालों से टेक्नोलॉजी तेजी से बढ़ती जा रही है। हर चीज ऑनलाइन के माध्यम से पॉसिबल हो रही है। हर एक इंसान का डाटा डिजिटल स्टोर भी है, जैसे इंसान की पहचान उसके आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड से होती है इस तरह उसके परिवार की पहचान फैमिली आईडी से होती है। family id kya hoti hai, family id kaise banaye आदि सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिलेगा।

क्या आप से कभी किसी ने आपका पहचान पत्र मांगा है? हां अगर मांगा भी हो तो आप अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, driving लाइसेंस आदि document दिखा सकते हैं। क्या आप से कभी किसी ने आपके परिवार की पूरी जानकारी मांगी है? हां जब भी आप कोई form या किसी भी योजना मैं अप्लाई करते हैं तब आपसे आपके परिवार की जानकारी भी मांगी जाती है।

यह जरूरी नहीं की आपको आपके परिवार की हर एक जानकारी  याद हो, जैसे कि उनका आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, वोटर आईडी नंबर आदि चीजें। इतनी चीजें याद रखना संभव भी नहीं। हमारे हरियाणा के CM श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने एक योजना की सुरुआत की जिसमें आपको आपके परिवार की पूरी जानकारी digital रूप से रखी जायेगी। इसे परिवार पहचान पत्र के नाम से जाना जाता है और इसे family id के नाम से भी जाना जाता है।

Family ID kya hoti hai?

2 जनवरी 2019 को हरियाणा के CM श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने परिवार पत्र, पहचान पत्र की योजना की सुरुआत की। इसके तहत आपके पूरे परिवार की जानकारी को digitally Store किया जाएगा। जिसकी मदद से आपको नौकरी में भी फायदा होगा और जितनी भी भारतीय सरकार की योजनाएं निकलती हैं उनका भी आप लाभ उठा पाएंगे। आपको 14 अंको की Unique आईडी दी जाएगी जिसमें आपकी पूरे परिवार की जानकारी digital ही रहेगी।

Family ID का उद्देश्य क्या है?

फैमिली आईडी के माध्यम से हर एक परिवार की जानकारी डिजिटल स्टोर रहेगी। जिससे हर एक परिवार के हर एक सदस्य की जानकारी सरकार के पास रहेगी, जैसे उसकी आयु, आधार कार्ड नंबर, रोजगार या बेरोजगार आदि। जिससे सरकार गरीब परिवार की मदद कर सकेगी और विपिन विभिन्न निकलने वाली योजनाओं का फायदा सरकार हर एक परिवार तक पहुंचा सके। इसलिए हर एक सदस्य को के लिए यह जानना जरूरी है की family id kya hoti hai और family id kaise banaen

Family id kaise banaen?

Family id kya hoti hai यह जानने के बाद यही सवाल आता है की family id kaise banaen? फैमिली आईडी बनवाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा। जहां पर फैमिली आईडी के लिए रजिस्टर कर सकते हैं और आप अपनी डिटेल्स भरकर फैमिली आईडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो भी आप फैमिली आईडी बनवा सकते हैं।

Family आईडी के फायदे क्या है?

  • आपको जब भी कहीं ऑफिस में किसी भारतीय योजना के form या किसी भी अन्य चीज के form भरने के लिए जाना होता है तब आपसे आपके परिवार की जानकारी भी पूछी जाती है। कभी ऐसा भी होता है कि आप अपने परिवार के कुछ document ले जाना भूल जाते हैं। इससे आपको सारे document ले जाने की जरूरत नहीं है। इसमें आपको 14 अंको का Unique आईडी code पता होना चाहिए जिससे आपकी पूरी family की जानकारी निकल जाएगी।
  • इससे भारत सरकार को भी पता होगा कि कौन परिवार किस-किस योजनाओं का फायदा उठा रहा है।
  • भारत सरकार के लिए भी यह जानना आसान होगा की किस परिवार में कितने लोगों को रोजगार मिला हुआ है और कितने लोग बेरोजगार हैं जिससे सरकार भी आपकी कुछ मदद कर सके।
  • इससे यह भी पता चलेगा कि किस परिवार में कितने सदस्य हैं।

परिवार पहचान पत्र में क्याक्या डाटा digital store होगा?

आपके परिवार में जितने भी सदस्य हैं उन सभी का आधार कार्ड नंबर, वोटर आईडी कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, married status, job status आदि चीजें की जानकारी उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें – Abha Card Benefits in Hindi

Family ID बनवाने के लिए किस किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है?

फैमिली आईडी में अप्लाई करने के लिए आपको आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड नंबर और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की आवश्यकता होती है। यदि आपके पास आपका राशन कार्ड नंबर नहीं है तो भी आप फैमिली आईडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। फैमिली आईडी के लिए अप्लाई करने से पहले आप यह अच्छे से जान ले की family id kya hoti hai?

क्या हम family आईडी या परिवार पहचान पत्र में बदलाव कर सकते हैं?

जी बिल्कुल यह संभव है कि आप परिवार पहचान पत्र में किसी भी मेंबर को add or delete कर सकते हैं। क्योंकि जब आपकी बेटी ही शादी होती है तो उसकी Detail आपकी family से delete करके दूसरी family में Add कर दी जाती है। जब भी आपके घर में कोई नया मेहमान यानी किसी का जन्म होता है तो भी आप उसे Add कर सकते हैं।

 हरियाणा में Family ID kya hoti hai?

हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी परिवारों की पहचान के लिए फैमिली आईडी बनाने का फैसला लिया है। जिन परिवार के सदस्य किसी गवर्नमेंट जॉब में है उनकी फैमिली आईडी अब तक बन गई होगी। लेकिन जिनकी फैमिली आईडी अभी तक नहीं बनी है, उन सभी परिवारों की फैमिली आईडी जल्द ही बन जाएगी। जिससे गरीब परिवारों को भी रोजगार प्राप्त हो सकेगा और सभी सरकारी योजनाओं का फ़ायदा भी मिलेगा।

हरियाणा में परिवार पहचान पत्र कौन-कौन बनवा सकता है?

हर एक परिवार जो इंडिया से है वह परिवार पहचान पत्र बनवा सकता है। भारत से होने के साथ-साथ उसके पास हरियाणा स्टेट का residence भी होना अनिवार्य है। अब तक लगभग 54 लाख परिवार, परिवार पहचान पत्र बनवा चुके है।

यह भी पढ़ें – Pradhanmantri Vidya Lakshmi Yojana

क्या परिवार पहचान पत्र Marriage सर्टिफिकेट बनवाने के लिए अनिवार्य है?

जो भी लोग शादी करते हैं उनके पास family आईडी या परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है यदि आपके पास परिवार पहचान पत्र नहीं है तो आप को marriage सर्टिफिकेट नहीं मिल पाएगा।

यह भी पढ़ें – Job or Business Me Antar| जॉब और बिज़नेस में अंतर

क्या परिवार पहचान पत्र ऑनलाइन Apply कर सकते हैं?

जी बिल्कुल आप परिवार पहचान पत्र को gourmet की Official वेबसाइट पर जाकर इसके लिए registration कर सकते हैं। अगर आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप सीधा गवर्नमेंट की official वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे वहां से आप अपना registration कर सकते हैं। Click Here

यह भी पढ़ें – Application for New Passbook in Hindi


एक विनती?

मैंने इस पोस्ट को लिखने के लिए कड़ी मेहनत की है, आपकी मदद करने के लिए। अगर आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर(share) करें और नीचे कमेंट(comment) करें, तो मुझे बहुत मदद मिलेगी। ये है रास्ता.. ♥️

इस तरह आप मदद कर सकते हैं...

Leave a Comment