अग्निपथ योजना क्या है इन हिंदी | Agnipath Yojana Kya Hai in Hindi

भारतीय सेना की एक अलग ही हर किसी के मन में respect है। हर कोई भारतीय सेना को join करना चाहते हैं। हमारे देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने एक योजना की शुरुआत की जिसके तहत भारतीय सेवा में जवानों की भर्ती की जाएगी। इस योजना को Agnipath Yojana योजना के नाम से संबंधित किया गया। Agnipath Yojana kya hai in hindi में इस article के माध्यम से जानते हैं।

दुनिया में बहुत सारी मजबूत सेनाएं है। भारतीय सेना को दुनिया की मजबूत सेनाओं में से एक माना जाता है। इसे ओर मजबूत बनाने के लिए हमारे देश के रक्षा मंत्री ने ओर कदम उठाए हैं। हर किसी का सपना होता है कि वह भारतीय सेना में अपना योगदान दें। अब सरकार ने इसे और आसान कर दिया है।

हमारे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी ने जल सेना, वायु सेना और थल सेना के प्रमुख के साथ मिलकर अग्नि वीर योजना की शुरुआत की है। agnipath yojana भारतीय सेना को और मजबूत बनाने की तरफ एक कदम उठाया गया है। काफी सारे लोग इसे समझ नहीं पाए हैं। तो जानते हैं। Agnipath Yojana kya hai in hindi में।

Agnipath Yojana Kya Hai in Hindi

Agnipath Yojana के तहत आप किसी भी सेना में यानी जल सेना, वायु सेना या थल सेना में भर्ती हो सकते है। इस योजना के तहत अधिक संख्या में युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा। इस योजना की short term policy हैं। यानी की इसमें आपको एक निश्चित समय के लिए ही सेना में शामिल किया जाएगा।

आपको सेना में 4 साल के लिए सेवा देनी पड़ेगी। उसके बाद आपको आपकी performance के हिसाब से देखा जाएगा की आपको रखा जाए या आप को सेना से निकाल दिया जाए। यह भारतीय सेना को युवा सेना बनाने की तरफ भारतीय सरकार के द्वारा एक कदम उठाया गया है।

More about Agnipath Yojana Kya Hai in Hindi

अग्निपथ योजना के लिए कौन-कौन Eligible है?

Agnipath Yojana kya hai in hindi जानने के बाद बात आती है उसमे कौन कौन इलिजिबलर है। जानते है agnipath yojana की इलिग्लिबलिटी के बारे में। यदि आप अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं तो आपकी आयु 17.5 साल या उस से अधिक और 21 साल से कम होनी चाहिए। आयु के साथ-साथ 10th और  12th की mark sheet भी होनी अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें – Pradhanmantri Vidya Lakshmi Yojana

क्या अग्निपथ योजना के तहत महिलाएं भी नौकरी पा सकती हैं?

आप Agnipath Yojana kya hai in hindi के बारे में तो जानकारी प्राप्त कर चुकें पर यह भी जानना ज़रूरी है कि अग्निपथ योजना के तहत महिलाएं भारतीय सेना में नौकरी नहीं कर सकती क्योंकि अभी भारतीय सरकार इसे trial के तौर पर देख रही है। अगर यह योजना सफल रहती है तो अवश्य ही भारतीय सरकार इसमें महिलाओं को भी शामिल करेगी।

कितने समय तक भारतीय सेना में योगदान देना होगा?

यदि आप अग्नि वीर योजना के तहत भारतीय सेना में नौकरी लगते हैं तो आपको 4 साल तक  भारतीय सेना में सेवा देनी होगी। जिसमें से 6 महीने आपकी ट्रेनिंग होगी। देखा जाए तो आप 3.5 साल तक नौकरी करेंगे।

अग्निवीर योजना में नौकरी लगने के बाद कितना वेतन मिलेगा?

भारतीय सेना में नौकरी लगने के बाद आपको अलग-अलग साल में अलग-अलग वेतन मिलेगा। जैसा कि हमने आपको बताया कि आप की नौकरी 4 साल के लिए होगी। तो आपको पहले साल ₹30000 वेतन मिलेगा जिसमें से आपको ₹21000 आपके हाथ में मिलेंगे। दूसरे साल में आपका वेतन ₹35000 होगा

जिसमें से 23100 आपको आपके हाथ में मिलेंगे। तीसरे साल में आपका वेतन ₹36000 होगा जिसमें से ₹25580 आपको आपके हाथ में मिलेंगे। चौथे साल में आप का वेतन ₹40000 होगा जिसमें से ₹28000 आपको आपके हाथ में मिलेंगे।

क्या नौकरी खत्म होने के बाद पेंशन मिलेगी?

इस योजना के तहत 4 साल के बाद जब आपकी नौकरी समाप्त हो जाएगी तो उसके बाद आपको पेंशन नहीं दी जाएगी। पेंशन की वजह जितने पैसे आपके government fund में कटे हैं उनको जोड़ कर वह पैसे आपको दे दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें – Application for New Passbook in Hindi

नौकरी का समय समाप्त होने के बाद क्या करें?

4 साल के बाद जब आपकी नौकरी का समय समाप्त हो जाएगा तो आपकी performance के आधार पर सरकार यह देखेगी कि आप को सेना में रखना है या नहीं। सरकार 25 percent लोगों को नौकरी पर रखेगी और उन्हें permanent कर देगी।

बाकी लोगों को skill सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जिससे उसमें आगे नौकरी मिलने में मदद होगी। आपको बैंक में लोन लेने में मदद मिलेगी। आप बिजनेस कर सकते हैं और तो और आपको इन पैसों में कोई भी टैक्स नहीं लगेगा।

साल में कितने लोगों को भर्ती किया जाएगा?

1 साल में सरकार 45000 भर्तियां निकलेगी जिसका आवेदन आप कर सकेंगे और 45000 लोगों को नौकरी मिलेगी।

इस योजना से नौकरी पाने के लिए Form कहां से भरें?

आपको थल सेना, वायु सेना और जल सेना की official वेबसाइट पर जाकर देखना होगा की Vacancy निकली है या नहीं। आपको इनकी वेबसाइट पर regular चेक करना पड़ेगा। जब भी वैकेंसी निकलती हैं तो आप उसके लिए apply कर सकते हैं।

ट्रेनिंग कैसे होगी?

जैसे हर एक जवान की भारतीय सेना में ट्रेनिंग होती है ठीक उसी प्रकार आपकी भी ट्रेनिंग होगी। चाहे आप नौकरी इस योजना के तहत लगे या किसी और योजना के तहत लगे सभी की ट्रेनिंग एक तरह से ही होगी।

यह भी पढ़ें – Job or Business Me Antar | जॉब और बिज़नेस में अंतर

यह भी पढ़ें – Abha Card Benefits in Hindi

यह भी पढ़ें – Family ID Kya Hoti Hai | फ़ैमिली आईडी क्या होती है।


एक विनती?

मैंने इस पोस्ट को लिखने के लिए कड़ी मेहनत की है, आपकी मदद करने के लिए। अगर आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर(share) करें और नीचे कमेंट(comment) करें, तो मुझे बहुत मदद मिलेगी। ये है रास्ता.. ♥️

इस तरह आप मदद कर सकते हैं...

Leave a Comment