Future को secure करने के लिए हर कोई कही ना कही पैसे इन्वेस्ट करते रहते हैं। सभी के मन में यही चिंता रहती है कि उनके पैसा सेफ है या नहीं। कुछ लोग अपने पैसे की FD करवा देते हैं और कुछ सेविंग अकाउंट में जमा रखते हैं। SBI Annuity Deposit Scheme एक ऐसी स्कीम है, जिसमें एक बार इन्वेस्टमेंट करने के बाद हर महीने पैसे इंटरेस्ट के साथ मिलते रहेंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से आप जान पाएंगे कि SBI Annuity Deposit Scheme in Hindi क्या है और किस तरह अप्लाई करते हैं SBI Annuity Deposit Scheme in Hindi
जब भी आप बैंक से लोन लेते हैं तो उस पर बैंक को ब्याज देना पड़ता है। बैंक भी हर महीने आपके इन्वेस्टमेंट के आधार पर फिक्स amount ब्याज के तौर पर देता है। यदि आप FD के बारे में सोच रहे हैं तो FD में एक बार ही सारी इन्वेस्टमेंट अमाउंट ब्याज के साथ मिलती है। लेकिन यह एक ऐसी स्कीम है जिसमें हर महीने टोटल इन्वेस्टमेंट के ऊपर ब्याज मिलता है।
क्या है SBI Annuity Deposit Scheme in Hindi?
SBI Annuity Deposit Scheme in Hindi ऐसी स्कीम है जिसके तहत एसबीआई बैंक आपकी इन्वेस्टमेंट अमाउंट पर हर महीने आपको ब्याज देता है। हर महीने एक फिक्स अमाउंट आपके खाते में मिलती रहेगी।
इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए शुरुआत में इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है। उसके बाद आपको हर महीने पैसे मिलते हैं।
Benefits of SBI Annuity Deposit Scheme in Hindi
- इस स्कीम में माइनर हो या मेजर दोनों ही अकाउंट खुलवा सकते हैं।
- SBI Annuity Deposit Scheme में सिंगल और जॉइंट अकाउंट दोनों खुलवा सकते हैं।
- इसमें 3 साल, 5 साल, 7 साल और 10 साल के लिए पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं और महीने में या quaterly फिक्स्ड इनकम ले सकते हैं।
- इन्वेस्टमेंट अमाउंट पर लोन भी ले सकते हैं।
- सीनियर सिटीजन को 0.5% का ब्याज अधिक मिलेगा।
- एसबीआई स्टाफ के मेंबर को 1% का इंटरेस्ट ज्यादा मिलेगा।
SBI Annuity Deposit Scheme में कितना ब्याज मिलता है?
जितना ब्याज किसी FD में मिलता है उतना ही ब्याज एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम में मिलता है।
जिस प्रकार FD में सीनियर सिटीजन को 0.5% ब्याज अधिक दिया जाता है उसी प्रकार इस स्कीम में भी सीनियर सिटीजन को 0.5% का इंटरेस्ट ज्यादा मिलता है। यदि आप एसबीआई स्टाफ के मेंबर है तो स्टाफ को इसमें एक परसेंट का इंटरेस्ट ज्यादा मिलता है।
SBI Annuity Deposit Scheme मैं पैसे कब मिलना शुरू होते हैं?
एसबीआई अन्यूटा डिपॉजिट स्कीम में अगर पैसों की बात की जाए तो जिस महीने पैसे invest करते हैं उससे अगले महीने मंथली इनकम मिलने शुरू हो जाती है।
उदाहरण के लिए यदि आप मार्च के महीने में पैसे इन्वेस्ट करते हैं तो अप्रैल से फिक्स्ड इनकम मिलनी शुरू हो जाती है। इसमें आपकी इन्वेस्टमेंट अमाउंट और ब्याज दोनों होते हैं।
यह भी पढ़े – Application for New Passbook in Hindi
कितने समय तक पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं SBI Annuity Deposit Scheme में।
SBI Annuity Deposit Scheme in Hindi में 3 साल, 5 साल, 7 साल और 10 साल के लिए पैसे invest कर सकते हैं। यह आप पर डिपेंड करता है कि आप कितने साल के लिए पैसे जमा करते हैं।
यदि 1500000 रुपए की इन्वेस्टमेंट शुरुआत में करते हैं और यह इन्वेस्टमेंट 5 साल के लिए करते हैं तो आपको 1 महीने में ₹28565 आपको फिक्स्ड इनकम के रूप में मिलेंगे।
Eligibility of SBI Annuity Deposit Scheme in Hindi
- इस में अप्लाई करने के लिए भारतीय होना अनिवार्य है।
- SBI बैंक में खाता होना अनिवार्य है।
SBI Annuity Deposit scheme में कितना लोन मिलता है?
SBI Annuity Deposit Scheme में इन्वेस्टमेंट अमाउंट पर लोन भी ले सकते हैं। आपकी इन्वेस्टमेंट का 75% तक का लोन मिल जाता है। यदि आप लोन लेते हैं तो SBI Annuity Deposit Scheme से मिलने वाली मंथली इनकम लोन अकाउंट में चली जाएगी।
क्या SBI Annuity Deposit Scheme को premature करा सकते है?
यदि समय पूरा होने से पहले ही पैसे निकलवाते हैं तो जो पेनल्टी एफडी तुड़वाने पर लगती है वही पेनल्टी इस स्क्रीन पर भी देनी पड़ती हैं।
यदि अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो nominy को सारा का सारा पैसा बिना किसी पेनल्टी के इंटरेस्ट के साथ वापस दे दिया जाता है।
RD, FD और एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम में क्या फर्क होता है?
- RD मैं हर महीने पैसे जमा करवाने पड़ते हैं। लेकिन FD और एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम मैं एक बार ही पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते हैं।
- RD और FD में मैच्योरिटी के बाद ही पैसे मिलते हैं लेकिन SBI Annuity Deposit Scheme में हर महीने पैसे मिलते हैं।
SBI Annuity Deposit Scheme मैं अप्लाई कैसे करें?
यदि SBI Annuity Deposit Scheme in Hindi में अप्लाई करना चाहते हैं तो एसबीआई की किसी भी ब्रांच में जाकर स्कीम में अप्लाई कर सकते हैं।
यदि आप एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होते हैं तो आप SBI Annuity Deposit Scheme को भी एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करवा सकते हैं।
यह भी पढ़े – Family ID Kya Hoti Hai | फ़ैमिली आईडी क्या होती है।
यह भी पढ़े – Job or Business Me Antar | जॉब और बिज़नेस में अंतर
यह भी पढ़े – Abha Card Benefits in Hindi