टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ गई है कि हर जगह बिजली का उपयोग होता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मनुष्य के जीवन में बिजली का क्या महत्व है। आज भी ऐसे घर मौजूद है जहां पर बिजली की सुविधा नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए Saubhagya Yojana की शुरुआत की गई। इस आर्टिकल में Saubhagya Yojana Kya Hai, Saubhagya Yojana की शुरुआत कब की गई और इसमें कितने बजट का ऐलान किया गया, आदि चीजों के बारे में जानकारी दी गई है
भारत देश एक developing country है। इसे developed बनाने के लिए हमारे देश की सरकार जोरों-शोरों से मेहनत कर रही है। आज भी भारत में ऐसी जगह है जहां पर लोग बिना बिजली के जीवन व्यक्त कर रहे हैं।
बिना बिजली के जीवन गुजारना बहुत ही कठिन है। लोगों के घरों में बिजली नहीं पहुँच पती और कुछ लोग इतने असमर्थ होते हैं कि उनके पास बिजली का कनेक्शन लेने के लिए भी पैसे नहीं होते।
इसी सब को मध्य नजर रखते हुए भारत सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। क्या आप जानते हैं की Saubhagya Yojana Kya Hai?
Saubhagya Yojana Kya Hai?
जो लोग बिजली का कनेक्शन लेने में असमर्थ है या जिन घरों तक बिजली नहीं पहुंच पा रही है, उन सभी की जीवन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए सरकार ने Saubhagya Yojana लॉन्च की है। Saubhagya Yojana की स्थापना 25 सितंबर 2017 को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई थी।
यदि Saubhagya Yojana बारे में अधिक जानकारी जानना चाहते हैं जैसे Saubhagya Yojana Kya Hai, Saubhagya Yojana कब start हुई, किसके द्वारा start की गई, आदि तो यहां पर क्लिक करके इसके बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं click here
Saubhagya Yojana का उद्देश्य क्या है?
प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य यही है कि जो लोग आज भी बिजली का कनेक्शन लेने में असमर्थ है, उन गरीब परिवारों की दिनचर्या को आसान बनाने के लिए हर घर मैं बिजली का कनेक्शन करवाना या जिन घर में बिजली का कनेक्शन संभव नहीं हो पाता वहां पर solar pack की मदद से सहायता करना।
यह भी पढ़ें – जननी सुरक्षा योजना क्या है, उद्देश्य और फायदे क्या होते हैं और Form कहां से भरवाए जाने पूरी जानकारी।
Saubhagya Yojana को सफल बनाने के लिए प्रधानमंत्री जी ने इस योजना के तहत ₹16320 करोड़ के बजट का ऐलान किया था। इतने रुपए सभी ग्रामीण व शहरी घरों में बिजली पहुंचाने या सोलर प्लेट लगवाने के लिए इस्तेमाल किए जायेंगे।
Saubhagya Yojana के फायदे क्या है?
- Saubhagya Yojana का मुख्य फायदा यह है कि जिस भी घर में बिजली नहीं है उस घर में बिजली पहुंचाई जाएगी।
- आप चाहे ग्रामीण क्षेत्र से हो या शहरी क्षेत्र से हो, लेकिन आप गरीब है और आपके घर में बिजली का कनेक्शन नहीं है तो बिजली का कनेक्शन फ्री में दिया जाएगा।
- इस योजना के तहत देश के लगभग 3 करोड़ से अधिक घरों को बिजली मुफ्त में प्रदान की जाएगी।
- यदि लोग कनेक्शन के साथ साथ बिजली की तारे, मीटर आदि भी लगाते हैं तो उसमें भी उन्हें सब्सिडी भी दी जाएगी।
Saubhagya Yojana के तहत किन किन राज्यों को शामिल किया गया?
- बिहार
- उत्तर प्रदेश
- जम्मू कश्मीर
- राजस्थान
- मध्य प्रदेश
- झारखंड
- उड़ीसा
Saubhagya Yojana का लाभ कैसे ले?
- यदि आप ग़रीब परिवार से हैं तो ही इसका लाभ उठा सकते हैं।
- यदि आपका नाम 2011 की जनगणना में है तो ही आपको मुफ्त में बिजली मिलेगी।
- आपके घर में पहले से बिजली का कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
- यदि आपका नाम 2011 की जनगणना में नहीं है तो आपको ₹500 देकर बिजली कनेक्शन मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें – अग्नि वीर योजना क्या है? नौकरी का समय समाप्त होने के बाद क्या करें? अग्नि वीर योजना का फॉर्म कौन कौन भर सकता है?
Saubhagya Yojana मैं आवेदन कैसे करें?
आप सौभाग्य योजना मैं आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं। यदि ऑफलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं, तो आपके नजदीकी बिजली विभाग में जाकर संपर्क करना पड़ेगा।
यदि ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म सबमिट करना पड़ेगा। इस फॉर्म को खुद भी भर सकते हैं। और किसी कंप्यूटर सेंटर पर जाकर किसी से भरवा भी सकते हैं।
Saubhagya Yojana में आवेदन के लिए क्या क्या दस्तावेज की जरूरत पड़ती है?
- आधार कार्ड
- PAN card
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- रेजिडेंस
- बैंक की पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
यदि Saubhagya Yojana का आवेदन ऑनलाइन भरना चाहते हैं तो फले Saubhagya Yojana की जानकारी ले ले जैसे Saubhagya Yojana Kya Hai , कौन कौन से डोकोमेंट्स लगते है, कितने पैसे लगते है आदि। उसके बाद Saubhagya Yojana की ऑफिसियल वेबस्युट पर जाकर फॉर्म के लिये अप्लाई कर सकते है। official website
यह भी पढ़ें – Mission Indradhanush क्या है, कितने version हैं, इसमें कौन-कौन सी बीमारियां शामिल है?
FAQ’S on Sobhagya Scheme
सोलर पैक में क्या क्या होगा?
Saubhagya Yojana Kya Hai और कहां से शुरू हुई?
Saubhagya Yojana कब तक चलेगी?
प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना किस नाम से जानी जाती है?
सौभाग्य योजना में कौन सा राज्य शीर्ष पर है?
सौभाग्य शब्द का विलोम शब्द क्या है?
Saubhagya Yojana क्या प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी?
राजस्थान में बिजली कनेक्शन कैसे ले?
Saubhagya Yojana पर निबंध कैसे लिखें?
आप शुभ जाना चाहते हैं की सौभाग्य योजना क्या है तो आप यह आर्टिकल सकते हैं इसमें आपको सौभाग्य योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।
सौभाग्य योजना टोल फ्री नंबर क्या है?
असम – 1912
बिहार – 1912
छत्तीसगढ़ – 1912, 18002334687
गोवा – 1912, 18001215555
गुजरात – 18002332670 / 18002333003
हरियाणा – 18001804334 / 18001801550
हिमाचल प्रदेश – 1912, 1800-180-8060
ज / कश्मीर – 18001807666
झारखंड – 9818322895 / 9046532707
कर्नाटका – 18004251033 / 8362324307/1912
केरला – 1912, 18001215555
मध्य प्रदेश – 750363496, 7042320212
मणिपुर – 03852450279
मिजोरम – 03892321650 / 03892322174
नागालैंड – 03702243149
ओडिशा – (663)2430892, 2430895
पुडुचैरी – 1912 / 18001215555
पंजाब – 1800-125-5555,1912
राजस्थान – 1800-180-6565/6045
सिक्किम – 202911/202912
तेलंगाना – 18004250028 / 4023433545
त्रिपुरा – 1912 / 18001215555
उत्तराखंड – 1912 / 18004190405
उत्तर प्रदेश – 1800-180-3002 / 1800-1800-440