Abha Card Kaise Banaye or Abha Card Benefits in hindi

इस आर्टिकल के द्वारा आप जान पायेंगे कि आभा कार्ड क्या है, abha card benefits in hindi और Abha Card Kaise Banaye जिसके द्वारा आप अपना इलाज मुफ़्त में करवा सकते है। उसके साथ अनेकों अलग अलग परकार की सुविधाओं का फ़ायदा उठा सकते है। जानने के लिए आगे बने रहे।

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है, कि आप किसी डॉक्टर के पास अपना इलाज करवाने गए हो और अपनी पुरानी रिपोर्ट घर पर ही भूल गए हो? हां आपके साथ ऐसा हुआ होगा। जब डॉक्टर आपसे पुराने रिपोर्ट के बारे में पूछता है, तो सटीक जानकारी ना देने के कारण अस्पताल के चक्कर काटने पढ़े होंगे।

भारत सरकार ने इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए सभी हेल्थ रिपोर्ट को डिजिटल करने की कोशिश की है। भारत सरकार ने Ayushman Bharat Digital Mission के तहत सभी मेडिकल रिपोर्ट को डिजिटल करने के लिए कदम बढ़ाए है।

What is Abha Card in Hindi?

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सितंबर 2021 में एक योजना की शुरुआत की थी जो कि Ayushman Bharat Digital Mission के नाम से जानी जाती है। इस योजना को सुरु करने का मुख्य मकसद यह था कि जो भी लोग अपना इलाज करवा रहे हैं, उनकी हेल्थ रिपोर्ट को डिजिटल किया जा सके। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक कार्ड launch किया जिसका नाम ABHA card रखा हैं। जिसे Abha Bharat Health Account के नाम से भी जानते है।

आभा कार्ड एक तरह से हेल्थ कार्ड है जिसे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत सभी हेल्थ रिपोर्ट को डिजिटल करने की पहल की है। इससे आपको पुरानी रिपोर्ट को साथ-साथ लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपका सारा हेल्थ डाटा डिजिटल सेव किया जाएगा।

Abha Card Benefits in Hindi

Abha Card से अन्य मेडिकल फैसिलिटी के अलावा अन्य विभिन्न प्रकार के कार्य किया जा सकते हैं जैसे की कुछ Abha card benefits in hindi नीचे दिए गए है –

  • आभा कार्ड की मदद से नगद रुपए निकलवाए जा सकते हैं और बैंक बैलेंस भी चेक किया जा सकता है।
  • आभा कार्ड के द्वारा ब्याज मुक्त लोन भी लिया जा सकता है।
  • किसी भी यात्रा के दौरान या होटल बुकिंग के दौरान आभा कार्ड की मदद से आप कुछ प्रतिशत डिस्काउंट भी पा सकते हैं।
  • आभा कार्ड की मदद से आप किसी भी बचत योजना का फायदा उठा सकते हैं।
  • आभा कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको रिकॉर्ड्स और कैशबैक भी मिलता है।
  • ऑनलाइन शॉपिंग में भी आप अब Abha Card की मदद ले सकते हैं।
  • यदि आप किसी भी प्रकार का बीमा योजना जैसे की लाइफ इंश्योरेंस करवाना चाहते हैं तो आप आभा कार्ड की मदद से भी करवा सकते हैं।
  • आप किसी आपदा के दौरान आभा कार्ड से पैसे निकलवा कर अपनी समस्या को कम कर सकते हैं।
  • आप किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के दौरान आभा कार्ड की मदद से इलाज प्राप्त कर सकते हैं।
  • इससे डॉक्टर को एक सटीक जानकारी मिल जाएगी जिसकी वजह से आप की बीमारी का इलाज करने में कठिनाई नहीं होगी।
  • आपका डाटा सिर्फ आप ही देख पाएंगे जब भी आप अपना डाटा देखेंगे तो आपको एक OTP भेजा जाएगा, जब आप वह OTP डालेंगे तो ही आप अपनी हेल्थ रिपोर्ट देख पाएंगे।
  • अगर आपकी पुरानी रिपोर्ट गुम हो जाती है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है।
  • अपनी पुरानी रिपोर्ट साथ साथ लेकर घूमने की जरूरत नहीं है।
  • अगर डॉक्टर को सही और सटीक जानकारी एक बार में ही पता चल जाएगी तो आपको बार बार चक्कर भी नहीं कटने पड़ेंगे और आप का इलाज भी जल्दी हो जाएगा।

Abha Card Kaise Banaye

यदि आप आभा कार्ड मैं अप्लाई करना चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करे click here

Abha Card Kaise Banaye जानने के लिए दिये गये स्टेप्स को फॉलो करे।

Step 1

Step 2

Step 3

Step 4

Step 5

Step 6

Step 7

वेबसाइट पर जाने कि बाद आप अपने आधार नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस दोनों कि साथ आभा नंबर के लिये अप्लाई कर सकते है।

Create your ABHA Number using Adhar पर क्लिक करे।

आधार कार्ड, पैन कार्ड या कोई भी पहचान पत्र की तरह ही नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, फोटो, QR code और एक unique id होती है, जिसकी मदद से कोई भी medical authority आपकी रिपोर्ट को Check कर सके।

यह भी पढ़ें – Ayushman Card – आयुष्मान कार्ड क्या है, फायदे, शर्तें, कौन कोन से ईलाज हैं संभव?

ABHA Card काम कैसे करेगा ?

Abha card के ऊपर unique id दी होगी, जिसे आभा आईडी या अकाउंट नंबर बोल सकते हैं। जिसकी मदद से जब आप की यूनिक आईडी कंप्यूटर में डालेंगे तो सारी मेडिकल हिस्ट्री सामने खुल जाएगी। यह जानकारी अपने मोबाइल पर भी app के माध्यम से देख पाएंगे।

कहाँ से कराये आभा कार्ड से इलाज?

यह जरूरी नहीं है कि आभा कार्ड सिर्फ गवर्नमेंट हॉस्पिटल में चलेगा, आप अपना इलाज कहीं पर भी करवा सकते हैं। चाहे वह गवर्नमेंट हॉस्पिटल हो, प्राइवेट हॉस्पिटल हो या कोई clinic हो। यूनीक आईडी डालने के बाद आपकी पूरी हेल्थ हिस्ट्री सामने खुल जाएगी, जिसकी मदद से आपकी बीमारी का सटीक इलाज मिल सके।

हमारे देश में कुछ जान सही टाइम पर इलाज नहीं मिलने की वजह से भी जाती है। इस कार्ड से यह फायदा होगा कि अगर अपनी पुरानी रिपोर्ट भी भूल गए तो आप को सिर्फ एक OTP देना होगा जिसकी मदद से आपकी सारी रिपोर्ट देखी जायेगी।

अधिक जानकारी के लिए दी हुई वेबसाइट पर क्लिक करके देख सकते हैं।https://www.eka.care/ayushman-bharat/create-abha-abdm-ndhm-health-id


एक विनती?

मैंने इस पोस्ट को लिखने के लिए कड़ी मेहनत की है, आपकी मदद करने के लिए। अगर आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर(share) करें और नीचे कमेंट(comment) करें, तो मुझे बहुत मदद मिलेगी। ये है रास्ता.. ♥️

इस तरह आप मदद कर सकते हैं...

Leave a Comment